VHP पर भड़के Bhupesh Baghel, कहा- हिन्दू खतरे में नहीं है बल्कि इन पद खतरे में है. | Hindu | Congress

2023-06-28 52

छत्तीसगढ़ चुनाव से पहले राज्य में हिंदुत्व का मुद्दा गर्माने लगा है। हिंदू खतरे में है वाले बयान को लेकर छत्तीसढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने VHP और BJP पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि हिंदू कभी खतरे में नहीं रहे। उन्होंने ये भी कहा कि जब-जब चुनाव आता है ये लोग हिंदू खतरे में है वाली बातों को बेवजह उछालना शुरू कर देते हैं। छत्तीसगढ़ में VHP के आरोपों पर करारा जवाब देते हुए CM बघेल का बीजेपी पर जमकर हमला बोला।

#VHP #BhupeshBaghel #Chhattisgarh #Congress #BJP #Hindutva #Hindu #HWNews #VishvaHinduParishad #VishwaHinduParishad